Gold Silver

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अलपसंख्यक वर्ग की मुख्य समस्याओ का ज्ञयापन दिया

खुलासा न्यूज़ । शिक्षा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला पूर्व महापौर मकसूद अहमद एवं गणमान्य लोगों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बीकानेर जिले के अल्पसंख्यक वर्ग के निम्न मुख्य समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञयापन दिया

1:- दरगाह रोशन जमीर बाबा व परदेसियान मुस्लिम कब्रिस्तान मेडिकल कॉलेज रोड की चारदीवारी करवाने ।
2:- पीबीएम परिसर में धर्मशाला मुस्लिम मुसाफिरखाने की जमीन आवंटन करवाने
3:- राजस्थान हाउसिंग बोर्ड शिवबाड़ी क्षेत्र में अल्पसंख्यक कॉलेज में स्कूल की रिहायती दर पर जमीन आवंटन करवाने
4:- खाजूवाला को बीकानेर जिले में ही यथावत रखने
5:- नोखा तहसील में ईदगाह की जमीन आवंटित करने का ज्ञापन सौंपा
शिष्ट मंडल में हाजी
रशीद गौरी हाजी मोहम्मद नासिर हाजी गुलाम रसूल हाजी मोहम्मद जफर आदि शामिल थे
मुख्यमंत्री मोहदय ने ज्ञापन पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।

Join Whatsapp 26