वैश्य व्यापारी महासम्मेलन कि त्यारियाँ जौरों परमहिलाओं ने पीले चावल बाँटे तो युवाओं ने लगाये बैनर - Khulasa Online वैश्य व्यापारी महासम्मेलन कि त्यारियाँ जौरों परमहिलाओं ने पीले चावल बाँटे तो युवाओं ने लगाये बैनर - Khulasa Online

वैश्य व्यापारी महासम्मेलन कि त्यारियाँ जौरों परमहिलाओं ने पीले चावल बाँटे तो युवाओं ने लगाये बैनर

खुलासा न्यूज़ ।अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला विंग व युवा विंग ने सक्रियता दिखाते हुवे आज कई अलग अलग स्थानों पर सम्पर्क किया अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला बीकानेर के द्वारा आयोजित होने वाले वैश्य व्यापारी महासम्मेलन के लिये इस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु आज महिला विंग जिला बीकानेर ने मेन बाजार गंगाशहर गांधी चौक , मेन बजार , घूमचक्कर के आसपास की दुकानों में जाकर आमंत्रण पत्र व पीले चावल देकर व्यापारियों को आमंत्रित किया। इस अवसर पर महिला विंग की जिला महामंत्री सरिता नाहटा ने कहा कि हर व्यापारी के पीछे गृहणी का सहयोग रहता हैं तो फिर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला विंग भी व्यापारियों के साथ है। ,जिला उपाध्यक्ष उपासना जैन,शर्मिला चौरडिया, मंत्री स्वाति छाजेड़, विनीता गोलछा आदि उपस्थित रही। वही युवा विंग के जिला अध्यक्ष कृष्णासेठिया के नेतृत्व में युवाओं ने गंगाशहर , भीनासर , नोखारोड आदि क्षेत्रों में सघन सम्पर्क किया , दुकानों पर पोस्टर लगायें , बैनर लगायें व पेम्पलेट्स बाँटे इस अवसर पर कृष्ण सेठिया ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वैश्य व्यापारियों को होने वाली पीड़ा को समस्याओं को एकमंच पे लाना और समाधान के समुचित प्रयास करना है। इस वितरण कार्यक्रम में पवन सुराणा , सौरभ मालू , अशोक रांका , दीपक डागा , किशन अग्रवाल , आदि साथ रहें विजय बाफना महामंत्री आईवीएफ़ , बीकानेर
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26