
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर के लिए हुए रवाना, डोटासरा की तबीयत नासाज






बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दोपहर 3.30 बजे जयपुर से हैलीकॉप्टर से बीकानेर के लिए रवाना हुए। वे शाम 5 बजे तक बीकानेर पहुचेंगे। इसके बाद रविन्द्र रंगमंच में आयोजित एनएसयूआई स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत 10 अप्रैल को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा सुबह 11.15 बजे श्रीबालाजी सेवा धाम, नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा शनिवार को दोपहर 3 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा बीकानेर के सर्किट हाउस पहुंच कर आराम किया। डोटासरा की तबीयत नासाज बताई जा रही है। जानकारों की मानें तो डोटासरा को तेज गर्मी से तबीयत खराब हो गई। ऐसे में वे सर्किट हाउस में आराम करके एनएसयूआई के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुचेंगे।


