
बीकानेर / चौधरी की टीम ने 300 किलोमीटर दूर से पकड़ा बिचौलिए को, लिया रिमांड पर






श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई पूर्णमल चौधरी की टीम ने 300 किलोमीटर दूर से सौलर पैनल में मामले में एक बिचौलिए को पकड़ कर गिरफ्तार किया तथा आज न्यायालय में पेश कर उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। चौधरी ने बताया कि 22 नवम्बर को थार सूर्या कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा दर्ज मामले में ट्रक ड्राइवर से साठगांठ कर 39.50 लाख के माल को 30 लाख रुपये में हरियाणा के व्यापारी को बेचने वाला आरोपी बिचौलिया जगदीश खत्री पुत्र गंगाराम खत्री निवासी ओसियां, जोधपुर को शुक्रवार दोपहर बाद देचू से गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्णमल के साथ कॉन्स्टेबल कमलेश व श्रीकिशन आरोपी को देर रात श्रीडूंगरगढ़ थाने लेकर पहुंचे। आज इसे न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने करीब 40 लाख रूपए की धोखाधड़ी के मामले में माल की बरामदगी व एक आरोपी को गिरफ्तार करने पर टीम को शाबासी दी है।


