बीकानेर में भूमाफियाओं पर हो रही सख्त कार्यवाही, करोड़ों रुपए की जमीन खाली करवाई - Khulasa Online बीकानेर में भूमाफियाओं पर हो रही सख्त कार्यवाही, करोड़ों रुपए की जमीन खाली करवाई - Khulasa Online

बीकानेर में भूमाफियाओं पर हो रही सख्त कार्यवाही, करोड़ों रुपए की जमीन खाली करवाई

बीकानेर । जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता के निर्देश पर न्यास की टीम द्वारा शनिवार को सुजानदेसर क्षेत्र में अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि तहसीलदार कालूराम परिहार के नेतृत्व में न्यास की टीम ने सुजानदेसर के खसरा संख्या 111 में 3.34 हैक्टेयर क्षेत्र में अवैध कब्जे हटवाए और जमीन खाली करवा कर न्यास का बोर्ड लगवाया। उन्होंने बताया कि भूमाफियाओं द्वारा न्यास की जमीन पर पीलर बनाकर
कब्जे कर लिए गए थे। जिन्हें हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान एक अवैध मकान भी हटाया गया। पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान इसे हटाया जा चुका था, लेकिन भूमाफियाओं द्वारा इसका पुनर्निर्माण कर लिया गया था। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रातः 7 बजे प्रारंभ हुई तथा लगभग पांच घंटे तक चली। कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस की मौजूदगी में पूरी की गई। न्यास द्वारा इस जमीन पर शीघ्र ही तारबंदी करवाई जाएगी। सचिव ने बताया कि भविष्य में यदि इस प्रकार के कब्जे की शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26