Gold Silver

बीकानेर: रास्ता रोककर की मारपीट, छीन लिया मोबाइल

बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन ले जाने के आरोप में पांच जनों के खिलाफ नाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जोधपुर के सामरउ हाल सिक्योरिटी कंपनी जयमलसर के वाहन चालक जितेन्द्रसिंह पुत्र जसवंतसिंह राजपूत ने रिपोर्ट में बताया कि वह कंपनी का वाहन चालक है। 25 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे नोखा दैया तिराहे पर मघाराम, अनोपाराम, अजय, बीलवीर व धन्नाराम ने उसे रोककर मारपीट की। मोबाइल छीन लिया और गाड़ी की चाबी भी छीन ली।

Join Whatsapp 26