
यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, 6 महीने में दूसरा सुसाइड





अजमेर। राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट ने बुधवार रात फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इस यूनिवर्सिटी में सुसाइड का ये 6 महीने में दूसरा मामला है। इधर, इस घटना के बाद स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक स्टूडेंट के सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मामला अजमेर के बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र स्थित यूनिवर्सिटी में बुधवार रात 10:45 बजे का है। लद्दाख की रहने वाली स्टूडेंट सोशलवर्क डिपार्टमेन्ट की पीएचडी स्टूडेंट थी। घटना की जानकारी के बाद यूनिवर्सिटी की एम्बुलेंस के जरिए उसे किशनगढ़ यज्ञनारायण अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
