बीकानेर: सूर्य 25 को रोहिणी नक्षत्र में करेगा प्रवेश, बढ़ेगी गर्मी  - Khulasa Online बीकानेर: सूर्य 25 को रोहिणी नक्षत्र में करेगा प्रवेश, बढ़ेगी गर्मी  - Khulasa Online

बीकानेर: सूर्य 25 को रोहिणी नक्षत्र में करेगा प्रवेश, बढ़ेगी गर्मी 

बीकानेर . शहर में गर्मी का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। लोग गर्मी व उमस से प्रभावित होने शुरू हो गए हैं। गर्मी से बचाव के साधन अपनाने के साथ शरीर को शीतलता देने वाले खान-पान का उपयोग भी शुरू हो गया है। 25 मई से गर्मी और बढ़ेगी। इस दिन सूर्य रोहिणी नक्षत्र में शाम 8 . 59 मिनट पर प्रवेश करेगा।ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार, ज्योतिष शास्त्र मतानुसार सूर्य अश्विनी आदि 27 नक्षत्रों में भ्रमण करते समय रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश काल को नौतपा योग कहते हैं। इस दौरान सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के बाद शुरू के नौ दिन अधिक गर्म रहते हैं। इस समय ज्योतिष शास्त्र अनुसार पृथ्वी और सूर्य काफी नजदीक रहेंगे। ज्योतिषाचार्य किराडू के अनुसार सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिन के लिए प्रवेश करेगा। शुरुआत के नौ दिन तक अधिक गर्मी रहेगी। नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती हैं। नौतपा में तेज हवा, बारिश और आंधी, तूफान की स्थिति बनती है। गर्मी चरम पर रहती है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26