Gold Silver

10वी व 12वी की परीक्षा के पैटर्न मे किया बदलाव

जयपुर। Rajasthan 10th 12th Board Exam 2023: राजस्थान शिक्षा विभाग ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने नोटिस जारी कर 10वीं, 12वीं के सिलेबस में 2022 में की गई कटौती को निरस्त कर दिया है. जिसके बाद अब 2023 में सिलेबस पूरा 100 फ़ीसदी रहेगा.शिक्षा विभाग के शासन सहायक सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि, ‘परीक्षा 2022 में पाठ्यक्रम की गई 30 फीसदी कटौती को निरस्त कर परीक्षा दो 2023 के लिए 10वीं व 12वीं में सभी विषयों में 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम लागू किया जाए.’आदेश में आगे कहा गया है कि, ‘परीक्षा 2022 के लिए अनुमोदित प्रश्नपत्रों के पैटर्न यथावत रहेंगें, लेकिन प्रश्न पत्र में विकल्प केवल दीर्धउत्तरीय प्रश्नों में ही दिया जाए. लघुउत्तरीय प्रश्नों का विकल्प नहीं दिया जाए. उपरोक्त बिंदुओं के अनुरूप परीक्षा 2023 के लिए नए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर बोर्ड की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाए.’ साथ ही नोटिस में यह भी लिखा है कि प्रश्नपत्र हल करने के लिए समयावधि को 2.45 घंटे के स्थान पर 3.15 घंटे पूर्ववत किया जाए.

Join Whatsapp 26