Gold Silver

आठवीं बोर्ड परीक्षा में बदलाव, महावीर जयंती अवकाश के कारण विज्ञान का पेपर चार अप्रैल को

खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने आठवीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। दरअसल, आठवीं बोर्ड का एक पेपर तीन अप्रैल को है। इस दिन महावीर जयंती के चलते राज्य सरकार ने अवकाश घोषित कर दिया। पहले ये अवकाश चार अप्रैल को था। अब तीन अप्रैल को होने वाले विज्ञान के पेपर की तारीख चार अप्रैल तय कर दी गई है। इसके अलावा टाइम टेबल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दरअसल, आठवीं, दसवीं और बारहवीं बोर्ड का टाइम टेबल जारी होने के बाद सरकार ने महावीर जयंती का अवकाश घोषित कर दिया। ऐसे में शिक्षा विभाग को अब इस दिन की परीक्षा के दिन में फेरबदल किया। सिर्फ एक दिन का ही कार्यक्रम बदला गया है, जबकि शेष दिनों की परीक्षा यथावत रहेगी। शिक्षा विभाग के अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने भी इस दिन की परीक्षा में फेरबदल किया है।

Join Whatsapp 26