
नया पश्चिमी विक्षोभ एवं पूर्वी हवाओं के कारण इस दिन बारिश की संभावना






बीकानेर. मौसम में बदलाव के संकेत मिले हैं। प्रदेश में आगामी दिनों एक नया पश्चिमी विक्षोभ एवं पूर्वी हवाओं के कारण बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के जिलों में 24 से 26 जनवरी के दौरान कहीं-कहीं बारिश या मावठ हो सकती है। वहीं पूर्वी राजस्थान में 23 से 27 जनवरी के बीच बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान जयपुर, कोटा एवं भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। बीकानेर में शनिवार को दिन भी सर्द रहा। दिन में धुंध एवं बादल जमे रहे। दोपहर को हल्की धूप निकली, लेकिन वह मंद ही रही। हवा में ठंडक घुली हुई थी। शाम ढलने के साथ फिर से हल्के बादल आ गए। साथ सर्दी भी थोड़ी सी बढ़ गई। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिरकर 8.5 दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान िस्थर ही रहा।


