शिक्षा को लेकर मंत्री कल्ला सदर में घिरते दिखे तो बोले अब प्रिंसिपल लगाएंगे गेस्ट फैकल्टी - Khulasa Online शिक्षा को लेकर मंत्री कल्ला सदर में घिरते दिखे तो बोले अब प्रिंसिपल लगाएंगे गेस्ट फैकल्टी - Khulasa Online

शिक्षा को लेकर मंत्री कल्ला सदर में घिरते दिखे तो बोले अब प्रिंसिपल लगाएंगे गेस्ट फैकल्टी

जयपुर। विद्या संबल योजना में सरकारी स्कूलों में गेस्ट फैकल्टी पर टीचर लगाने की योजना पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सदन में घिरते दिखे। शिक्षा मंत्री ने कहा- गेस्ट फैकल्टी योजना को कुछ समय के लिए स्थगित किया है। इसे रद्द नहीं किया है।
इस पर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा- इतने समय से पद खाली पड़े हैं। बच्चों को कौन पढ़ाएगा? इस पर मंत्री ने तर्क दिया कि आरक्षण का प्रावधान करने के लिए कुछ समय के लिए योजना स्थगित की है। इस बीच, स्पीकर सीपी जोशी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा- शिक्षकों के खाली पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने की योजना सिरे नहीं चढ़ी। आप संविदा पर करना चाहते हैं या केवल गेस्ट फैकल्टी पर। सालभर तक विद्या संबल योजना में पद नहीं भरने से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो रही है। इसकी व्यवस्था करें। इस पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा, अब आगे से स्कूल प्रिंसिपल के स्तर पर गेस्ट फैकल्टी लगाए जा सकेंगे। प्रिंसिपल को गेस्ट फैकल्टी लगाने का अधिकार दिया जाएगा।

पेपर लीक के अलावा आज उपनेता प्रतिपक्ष के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर भी फैसला होगा। सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने दो दिन पहले ही विधानसभा सचिव को विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया था। यह प्रस्ताव खारिज होता है या अनुमति मिलती है। इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।
लोढ़ा ने तर्क दिया कि 81 विधायकों के इस्तीफों का मामला विधानसभा स्पीकर के पास लंबित था, उस पर कोई फैसला नहीं किया गया था। बीजेपी विधायक दल के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने इस्तीफों पर स्पीकर के फैसले से पहले ही एक दिसंबर 2022 को जनहित याचिका दायर कर दी। यह स्पीकर की अवमानना तो है ही विधायकों के विशेषाधिकार का हनन है। संयम लोढ़ा ने आज विधानसभा में विशेष अधिकार हनन का प्रस्ताव उठाने की अनुमति मांगी है।
पेपरलीक पर आज भी हंगामे के आसार
विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन आज भी बीजेपी पेपरलीक के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। बीजेपी विधायक कल की तरह आज भी पेपर लीक का मुद्दा उठाएगी। इस मुद्दे पर सदन में डेडलॉक बनने की संभावनाएं बन रही हैं। चुनावी साल में यह आखिरी बजट सत्र है, इसलिए विपक्ष पूरी ताकत लगाकर सरकार को घेरने की रणनीति पर चल रहा है। आज प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद सदन में राज्यपाल के अ​भिभाषण पर बहस होगी।
बीजेपी ने कल की तरह ही आज भी पेपरलीक का मुद्दा उठाने की तैयारी कर रखी है। कल पेपरलीक के मुद्दे पर लगातार हंगामे के बीच ही राज्यपाल ने 16 मिनट अभिभाषण पढ़ा और बाद में पढ़ा हुआ माना गया था। कल सदन में तख्तियां लहराने और लगातार हंगामे के कारण आरएलपी के तीनों विधायकों को सदन से दिन भर के लिए सस्पैंड कर दिया गया था। तीनों विधायकों को मार्शल बुलाकर सदन से निकाला गया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26