
बीकानेर सहित इन जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना






जयपुर। राजस्थान में मानसून की विदाई के बावजूद एक बार फिर से मानसून की वापसी ने आमजन के साथ-साथ अन्नदाताओं की परेशानी बढ़ा दी है। आश्विन मास के अंतिम दिनों के बाद कार्तिक मास में भी मौसम का बदला मिजाज देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दो से तीन दिन पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही आसमान भी बिल्कुल साफ रहेगा। वहीं 23 और 24 अक्टूबर को राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते पश्चिमी राजस्थान के जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर और जोधपुर की कुछ जगहों पर तेज मेघगर्जना के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं।
ऐसा रहेगा मौसम का हाल
इन जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने की भी प्रबल संभावनाएं जताई गई हैं। इसके साथ ही 30 से 40 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना जताई जा रही है। उत्तरी राजस्थान में 24 अक्टूबर को इसका असर नजर आएगा। 24 अक्टूबर को भी उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि 25 अक्टूबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से समाप्त होने के आसार हैं। इसके बाद तापमान में भी 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी।


