
बीकानेर/ कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर सात स्थानों पर काटे चालान





खुलासा न्यूज, बीकानेर। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक व एरिया मजिस्ट्रेट शारदा चौधरी तथा सदर थाना क्षेत्र की ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम (जेइटी) ने शुक्रवार को जयपुर रोड पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के मद्देनजर सघन राउंड लिया तथा अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए।
चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार शुक्रवार को सोफिया स्कूल, सांगलपुरा बस स्टैंड, रिलायंस स्टोर आदि इलाकों में कोविड एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित किए जाने के लिए लोगों से समझाइश की गई। कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं पाए जाने पर सात स्थानों पर 1800 रुपये के चालान काटे गए। होटल, रेस्टोरेंट्स और बार आदि में गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |