रामेश्वर डूडी के पेट्रोल पंप पर फायरिंग हुई या नहीं, अभी तक नहीं हुआ स्पष्ट, तीन आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online रामेश्वर डूडी के पेट्रोल पंप पर फायरिंग हुई या नहीं, अभी तक नहीं हुआ स्पष्ट, तीन आरोपी गिरफ्तार - Khulasa Online

रामेश्वर डूडी के पेट्रोल पंप पर फायरिंग हुई या नहीं, अभी तक नहीं हुआ स्पष्ट, तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी के गजनेर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार दोपहर को फायरिंग हुई थी या नहीं, अभी तक यह साफतौर पर स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। इस संबंध में खुलासा न्यूज ने नयाशहर थानाधिकारी गोविन्दसिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका कि फायरिंग हुई थी या नहीं, अनुसंधान जारी है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर तीन दिन पीसी पर लेकर आए है।
जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में पवन बिश्नोइ निवासी मुक्ताप्रसाद , सुरेश सियाग निवासी मुक्ताप्रसाद और मुकेश जाट को गिरफ्तार किया गया है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया था मुकदमा
डूडी पेट्रोल पंप पर घटित इस आपराधिक वारदात को लेकर पंप संचालक भगवानाराम डूडी ने नया शहर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था। प्राथमिकी के अनुसार करीब सवा दो बजे बिना नंबर की तीन चार बोलेरो कैंपर में सवार अपराधियों ने फायरिंग की । जान से मारने की नीयत से कर्मचारियों पर हमला किया । हथियार लहराते हुए पेट्रोप पंप को आग लगाने की बात बोल रहे थे ।

यह है पूरा मामला
गुरुवार दोपहर जब पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में लोग पेट्रोल व डीजल ले रहे थे। तभी एक मोटर साइकिल पर तीन युवक आए। वो इधर-उधर देखकर आगे जाते तभी पीछे से दो बोलेरो गाडिय़ां आई। बहुत तेज गति से दौड़ रही इन बोलेरो गाडिय़ों ने पंप का स्पीड से चक्कर काटा। बताते हैं कि इसी दौरान एक बोलेरो से फायरिंग की गई। हवाई फायर होने के कारण किसी को चोट नहीं लगी। डूडी पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उनके पंप पर जानबूझकर हमला किया गया।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26