Gold Silver

चकगर्बी स्कूल एक जुलाई से होगा शुरू, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की झुग्गियां बीछवाल आवसीय योजना के पास होंगी शिफ्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले परिवारों को बीछवाल आवासीय योजना के पास शिफ्ट किया जाएगा। यहां सभी आधारभूत व्यवस्था में विकसित की जाएगी। जिला कलेक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को यहां अवलोकन के दौरान यह निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने चकगर्बी क्षेत्र का दौरा भी किया और बताया कि यहां 1 जुलाई से राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रारंभ कर दिया जाएगा। वर्तमान में यह विद्यालय नगर विकास न्यास द्वारा बनाए गए सामुदायिक भवन में अस्थाई रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने यहां सामुदायिक भवन में पार्क और शेड विकसित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने चकगरबी फेज सेकंड में विकसित की गई सुविधाओं का अवलोकन किया। यहां रहने वाले लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 10 आवासों को दूसरी किश्त जल्दी स्वीकृत होगी वहीं 46 नए आवास और स्वीकृत हो गए हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में टॉय ट्रेन चालू करने तथा तुलसी सर्किल के पास पार्किंग की सुविधा विकसित करने के निर्देश दिए। इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव यशपाल आहूजा साथ रहे।

Join Whatsapp 26