
खाजूवाला दलित युवती से रेप और मर्डर मामला : आरोपी कांस्टेबल व कार ड्राइवर पुलिस रिमांड पर, तीन आरोपी अभी भी राउंडअप



खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप-मर्डर मामले में गिरफ्तार पुलिस कांस्टेबल सेवा से बर्खास्त आरोपी मनोज और कार ड्राईवर राकेश दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। इसके साथ ही इस प्रकरण के फरार मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई पर आईजी ओमप्रकाश ने ईनाम 25 हजार से बढ़कार 40 हजार किया गया है। इन सबके साथ ही पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी राउंड अप कर रखा है। इनके नाम कपिल, जस्सू और ओमप्रकाश बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इनसे पूछताछ चल रही है। जरूरत हुई तो गिरफ्तार किया जाएगा। दरअसल, नेशनल मुद्दा बन चुके इस मामले में आईजी ओमप्रकाश पासवान स्वयं लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम भी लगातार अपडेट ले रही हैं। इन दोनों अधिकारियों ने मुख्य आरोपी दिनेश को हर हाल में गिरफ्तार करने को कहा है। इसी लिहाज उस पर इनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 40 हजार कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने भी आरोपी दिनेश बिश्नोई के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

