
केक काटकर शिव जी का जन्म उत्सव मनाया






खुलासा न्यूज़ बीकानेर लूणकरणसर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । आज शिवरात्रि के पर्व पर लुणकनसर के कस्बे में महिलाओं और पुरुषों ने मंदिरों में शिव का अभिषेक किया ।पूजा अर्चना में लुणकनसर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लूणकरणसर में शिवरात्रि का उत्सव मनाया गया । पहले ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ फिर कलश यात्रा निकाली । महिलाओं ने कस्बे में फिर ओम शांति भवन में मुख्य अतिथि के रूप में लोकेश कुमार बोहरा ने दीप प्रज्वलित किया साथ में दीदी बीके सत्यवती द्वारा शिव पूजा के बारे में बताया गया। महिलाओं और पुरुषों को केक काटकर शिव जी का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमें कमलेश बंसल अजय शर्मा रवि भाई उषा देवी रमेश जी शकुंतला जी मीना देवी आदि बहुत सारी महिलाएं पुरुष उपस्थित थे ।


