सावधान / कोरोना संक्रमण के आंकड़े फिर से डराने लगे, आज तीन की मौत - Khulasa Online सावधान / कोरोना संक्रमण के आंकड़े फिर से डराने लगे, आज तीन की मौत - Khulasa Online

सावधान / कोरोना संक्रमण के आंकड़े फिर से डराने लगे, आज तीन की मौत

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े फिर से डराने लगे हैं। पिछले 14 दिन में नए केस की संख्या तीन गुना की रफ्तार से बढ़ी है। इसकी वजह ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट को बताया जा रहा है। पिछले दिनों यह वैरिएंट दिल्ली में डिटेक्ट हुआ है। मौतों का ग्राफ भी नीचे नहीं है। 12 दिनों में कोरोना 13 जानें ले चुका है। मंगलवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 190 नए केस मिले हैं।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, 1 से 15 अगस्त तक राजस्थान में कुल 7446 नए केस मिले हैं। फरवरी में दूसरी लहर के बाद आए नए केस में यह सर्वाधिक है। जयपुर के अलावा भरतपुर, अलवर और उदयपुर में भी केस बढ़े हैं। जयपुर के बाद अलवर दूसरा ऐसा जिला है, जहां पिछले एक सप्ताह से केस बहुत ज्यादा बढ़े हैं।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26