
रात को शराब पीकर निकाली जाति सूचक गालियां






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुए मोमासर के पड़ोसी विवाद प्रकरण में दूसरे पक्ष ने थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि बुधवार शाम को दर्ज किए गए मुकदमे में आरोपी प्रहलाद सिंह ने गुरुवार सुबह थाने पहुंच कर पूर्णाराम, मनाराम, मनसुख, बजरंग ओर पुखाराम नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रहलाद सिंह ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसके पड़ोसी है और गत 22 मार्च की रात को शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे थे। उसने टोका तो आरोपियों ने उसके घर मे पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। उसने पत्थर फेंकने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके घर मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया और उसके साथ लाठियों, थाप, मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। टाइम्स के पाठकों को बता के बुधवार शाम को पूर्णाराम नायक ने भी प्रहलादसिंह के खिलाफ अवैध शराब बेचने ओर मना करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट करने, पत्नी की लजजा भंग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।


