सडक हादसे में 4 जनों की मौत - Khulasa Online सडक हादसे में 4 जनों की मौत - Khulasa Online

सडक हादसे में 4 जनों की मौत

चूरू। जिले में गुरुवार का दिन जिले के लिए मनहूस रहा। जगह-जगह हुए हादसों में चार जाने चली गई। रतनगढ़ में रोडवेज बस की टक्कर से दो की मौत हो गई। वहीं सरदारशहर में निजी बस ने ऑटो चालक के टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार सादुलपुर के थिरपाली गांव के पास सडक़ दुर्घटना में समाजसेवी की मौत हो गई। रतनगढ. एनएच 11 पर सालासर फांटा के सामने पुजारी पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार दोपहर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गई। इस दौरान साइड में खड़े दो बाइक सवार कुचल गए। बाद में बस दीवार तोडऩे के बाद रुक पाई। रतनगढ़ पुलिस व आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत बाद दोनों युवकों को बस के नीचे से निकाल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। रतनगढ़़ तहसील के गांव छाबड़ी मीठी निवासी मांगीलाल गोदारा व कान्हाराम मेघवाल बाइक से रतनगढ़ आए थे। बस में सवार सभी यात्री रहे सुरक्षित हादसे के समय दोनों पुजारी पंप से पेट्रोल भरवा कर वापस जाने के लिए साइड में खड़े थे। इसी दौरान अचानक जयपुर से श्रीगंगानगर जाने वाली रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। घटना के बाद रोडवेज चालक बस को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। हादसे के समय रोडवेज बस में करीब तीन दर्जन से अधिक सवारियां मौजूद थीं। गनीमत रही कि हादसे में सवारियों को कोई चोट नहंीं आई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिए। मृतक कान्हाराम के भाई खेताराम ने रोडवेज चालक के खिळाफ मामला दर्ज कराया है। जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी है। निजी बस की टक्कर से ऑटो चालक की मौत सरदारशहर. आसपालसर फांटे के पास मेगा हाइवे पर निजी बस की टक्कर से ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गाजूसर निवासी खींवाराम पुत्र बुद्धाराम नायक (45) ऑटोरिक्शा लेकर गांव से सरदारशहर आ रहा था। आसपालस फांटे के पास रावतसर की ओर से आ रहे बस चालक ने ऑटो को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सरदारशहर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। शव को कस्बे के राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। परिजन आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। चार भाइयों में सबसे छोटा खींवाराम ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके तीन लड़किया व दो लडक़े हैं। सादुलपुर सादुलपुर-पिलानी सडक़ स्थित गांव थिरपाली के पास सडक़ दुर्घटना में सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार मीणा की मौत हो गई। मृतक राजकुमार मीणा, मीणा महासभा के अध्यक्ष भी थे। चलती जीप का पिछला टायर निकल जाने एवं संतुलन बिगडऩे के कारण हुई दुर्घटना में मीणा की मौत हो गई। हमीरवास थानाधिकारी संजय पूनिया ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर ही पहुंची एवं घटना का मौका-निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। मीणा दो पुत्र एवं एक पुत्री का पिता था। घटना की सूचना मिलते ही सरकारी अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26