Gold Silver

पॉलिसी के नाम पर 50 लाख रुपए की राशि गबन करने का मामला दर्ज

बीकानेर। पॉलिसी की 50 लाख रुपए राशि का गबन करने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिए कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला घड़सीसर रोड गंगाशहर निवासी अणदु देवी पत्नी स्व. खेमाराम शर्मा ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि उसके पुत्र का देहांत हो गया। जिसने 50 लाख रुपए की दो पॉलिसी करवा रखी थी। उक्त दोनों पॉलिसी का धारक उसका पुत्र था। जिसके देहांत के बाद आरोपियों ने मिलकर पॉलिसी की संपूर्ण राशि का गबन कर लिया। पुलिस परिवादिया की रिपोर्ट पर बंगला नगर निवासी पूजा उपाध्याय पत्नी स्व. रामरतन शर्मा, शाखा प्रबंधक/मैनेजर आईसीआईसीआई प्रूलाइफ टॉवर्स मुंबई, शाखा प्रबंधक/मैनेजर आईसीआईसीआई प्रॉडेंंटल लाईफ इंस्योरेंस कॉ.लि.जयपुर, शाखा प्रबंधक/मैनेजर रानी बाजार रोड़ बीकानेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26