बीकानेर इस बालअपचारी ने 23 बाल अपचारियों को भगाया, लॉरेंस गैंग नाबालिग को लेते है अपनी गैंग में - Khulasa Online बीकानेर इस बालअपचारी ने 23 बाल अपचारियों को भगाया, लॉरेंस गैंग नाबालिग को लेते है अपनी गैंग में - Khulasa Online

बीकानेर इस बालअपचारी ने 23 बाल अपचारियों को भगाया, लॉरेंस गैंग नाबालिग को लेते है अपनी गैंग में

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने सेठी कॉलोनी में बाल (किशोर) सम्प्रेक्षण गृह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शूटर सहित 23 बाल अपचारियों के भागने के मामले में चार कर्मचारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संप्रेक्षण गृह के दो गार्ड, दो केयर टेकर व एक भागने वाला बाल अपचारी है, जो 3 फरवरी को ही 18 वर्ष का हो गया। केयर टेकर व गार्डों की भूमिका संदिग्ध है और वारदात में उनकी मिलीभगत के साथ लापरवाही भी सामने आई है। गैंगस्टर लॉरेंस के बीकानेर निवासी शूटर की तलाश में अलग-अलग टीम लगी है। एसओजी व पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) भी शूटर बाल अपचारी की तलाश में लगी है। अभी भागे हुए कुल 18 बाल अपचारियों की तलाश जारी है।
लॉरेंस के गुर्गे ने बना ली खुद की गैंग
पुलिस की पकड़ में आए बालअपचारियों ने पूछताछ में बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस के बीकानेर निवासी शूटर बालअपचारी ने ही भागने की साजिश रची थी। शूटर बालअपचारी ने अपनी गैंग बना ली थी। उसकी बालअपचारियों की पूरी गैंग उसके साथ भाग गई थी। पकड़ा गया एक बाल अपचारी उसकी गैंग का सदस्य बताया जाता है। गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग वसूली के लिए नाबालिग को शूटर के रूप में काम में लेती है। ताकि पुलिस की पकड़ में आने के बाद नाबालिग को सजा न हो सके। गैंग में शामिल कई नाबालिग पहले भी पकड़े जा चुके हैं।
बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड पर
फरार हुए बाल अपचारियों के बीकानेर की तरफ होने की सूचना मिलने के बाद बीकानेर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बीकानेर में उसके ठिकानों और पुराने साथियों पर भी निगरानी बढ़ा दी है। दरअसल यह वही बाल अपचारी है, जिसके लिंक सीधे तौर से गैंगस्टर रोहित गोदारा से जुड़े हुए हैं । मुक्ता प्रसाद कॉलोनी के इसी बाल अपचारी ने बीकानेर के नामी कारोबारी को रंगदारी वसूली के लिए जान लेने की धमकी दी थी। करीब डेढ साल बीकानेर संप्रेक्षण गृह में बिताने के बाद जमानत पर रिह होते ही गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे रितिक बॉक्सर के कहने पर इसी बाल अपचारी ने हरियाणा और यूपी के चार शूटरों के साथ जयपुर के बहुचर्चित जी-क्लब फायरिंग कांड को अंजाम दिया था। इस जी-क्लब फायरिंग कांड में पकड़े जाने के बाद जयपुर के बाल संप्रेक्षण गृह में बंद था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26