
सरपंच के खिलाफ जिप्सम के अवैध खनन व परिवहन को लेकर मुकदमा दर्ज






सरपंच के खिलाफ जिप्सम के अवैध खनन व परिवहन को लेकर मुकदमा दर्ज
बीकानेर। ग्राम पंचायत सियासर चौगान के सरपंच खलील खां पडिहार के खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सियासर चौगान कृषि पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि सरपंच खलील खां पडिहार ने बिना परमिट व पट्टा के जिप्सम का अवैध खनन व परिवहन किया तथा राजकार्य में बांधा पहुंचाई। कृषि पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


