रविंद्र सिंह भाटी समेत 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, सीआईडी-सीबी करेगी जांच

रविंद्र सिंह भाटी समेत 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, सीआईडी-सीबी करेगी जांच

खुलासा न्यूज नेटवर्क। दो दिन पहले (29 अप्रैल) को को समर्थकों से मारपीट करने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बालोतरा एसपी ऑफिस के घेराव के बाद पचपदरा थाने में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी समेत 32 लोगों पर नामजद एफआईआर हुई है। पुलिस ने सोमवार देर शाम आचार संहिता का उल्लंघन, राज कार्य बाधा और हाइवे जाम करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। ये मामला पचपदरा थाना सीआई अमराराम खोखर ने मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच सीआईडी-सीबी करेगी।

आपको बता दें बाड़मेर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के प्रदर्शन के दौरान एन एच 12 जाम हो गया था। हालांकि थोड़ी देर बाद ही समर्थक हाईवे से हटकर सड़क के किनारे आ गए थे। इस दौरान रविंद्र सिंह भाटी की मांग थी कि मतदान दिवस के दिन समर्थकों और एजेंटो के साथ जो मारपीट हुई, उसे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही पुलिस द्वारा जो वाहन जप्त किए गए थे,उन्हें तुरंत प्रभाव से छोड़ जाए। पचपदरा थाना अधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि शनिवार को हुई घटना को लेकर पचपदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज कर जांच सीआईडी और सीबी को दी गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |