कोतवाली थाना इलाके का मामला: दो बार मोबाइल चोरी कर भागे युवक को लोगों ने पहचान कर पकड़ पुलिस को सौंपा - Khulasa Online कोतवाली थाना इलाके का मामला: दो बार मोबाइल चोरी कर भागे युवक को लोगों ने पहचान कर पकड़ पुलिस को सौंपा - Khulasa Online

कोतवाली थाना इलाके का मामला: दो बार मोबाइल चोरी कर भागे युवक को लोगों ने पहचान कर पकड़ पुलिस को सौंपा

नागौर। कोतवाली थाना इलाके के लाडनूं चौराहे के निकट फाटक के पास दुकान से दो बार मोबाइल चोरी कर फरार हुआ आरोपी शुक्रवार को अचानक तीसरी बार इलाके में पहुंच गया। आरोपी के हुलिए से हुई पहचान के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने आरोपी को फरार होने से पहले वहीं दबोच लिया।
इसके बाद आरोपी से हुई पूछताछ के बाद वह फूट पड़ा और चोरी की वारदात को उगल दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची जिला विशेष शाखा ने कोतवाली को बदमाश सुपुर्द किया। कोतवाली थाना पुलिस आरोपी को अपने साथ लेकर गई। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अमरपुरा निवासी ओम प्रकाश है, जिसको गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।
ऐसे चढ़ा आरोपी हत्थे
शहर के राठौड़ी कुआं निवासी दिनेश सांखला ने बताया कि उसका पहला मोबाइल सात फरवरी की रात सवा दस बजे चोरी हुआ था। अज्ञात आरोपी दुकान के काउंटर से उसका मोबाइल चोरी कर फरार हो गया। इसके बाद दूसरी चोरी की वारदात गुरुवार दोपहर के समय हुई थी।
इसके बाद शुक्रवार शाम को जब आरोपी पास में ही एक दुकान के पास खड़ा था तो स्थानीय लोगों ने आरोपी को उसके हुलिए एवं कार से पहचान लिया। इसके बाद उसको दबोच लिया। पूछताछ की गई तो आरोपी फूट पड़ा और चोरी की वारदातों को उगल दिया। साथ ही आरोपी की कार में कई संदिग्ध सामग्री भी भरी हुई थी।
एक माह पहले ही पीडि़त लाया था नया मोबाइल
पीडि़त दिनेश ने बताया कि उसने नया मोबाइल गत महीने ही खरीदा था, उसकी किश्त भी जमा नहीं हुई थी। इससे पहले आरोपी उसको चोरी कर ले गया था। आरोपी जब यहां से चोरी कर फरार हुआ तो उसकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जो सभी के पास पहुंच गए थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26