खेल खेल में गई 3 बच्चों की जान, एक की हालत गंभीर - Khulasa Online खेल खेल में गई 3 बच्चों की जान, एक की हालत गंभीर - Khulasa Online

खेल खेल में गई 3 बच्चों की जान, एक की हालत गंभीर

झुंझुनूं।झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां टीले पर खेल रहे तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल, टोडपुरा व बागोरियों की ढाणी के चार बच्चे टीले के नीचे सुरंगनुमा घर बनाकर खेल रहे थे। अचानक मिट्‌टी का टीला ढह गया जिससे चारों बच्चे दब गए। तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, एक घायल बच्चे का इलाज सीकर के एसके अस्पताल में चल रहा है। बागोरियों की ढाणी में नवोड़ी कोठी के पास घर से कुछ दूरी पर 4 बच्चे टीले के ठीक नीचे सुरंग बनाकर खेल रहे थे, वहीं एक बच्चा दूर से उनको देख रहा था। बच्चों ने टीले के नीचे करीब 5-6 फीट सुरंग खोदी थी। इसी बीच मिट्‌टी का टीला ढह गया। इसमें चारों बच्चे दब गए। वहीं, दूर खड़े एक बच्चे ने उनके घरवालों को जानकारी दी।
इन बच्चों की हुई मौत
मृतक बच्चों में बागोरियों की ढाणी निवासी प्रिंस (10 साल) , निशा (8 साल) , टोडपुरा निवासी प्रिंस (9 साल) , कृष्ण सैनी (8 साल) शामिल हैं। उनसे थोड़ी दूरी पर राज सैनी खड़ा-खड़ा उनको देख रहा था। राज सैनी ने अपने परिजनों को आवाज लगाई और चिल्ला-चिल्लाकर बचाव के लिए लोगों को एकत्रित किया। बच्चों के परिजन व ढाणी के लोग वहां एकत्रित हो गए व हाथों से ही मिट्‌टी हटाकर बच्चों को निकालने लगे। इसके बाद एक-एक कर शवों को बाहर निकाला गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26