युवक पर हमलेबाजी का केस दर्ज





बीकानेर। बीछवाल इलाके में करणी औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री के पास शनिवार की शाम हुई एक युवक पर हमलेबाजी की वारदात को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शोभासर निवासी उम्मेदसिंह पुत्र मूलसिंह का आरोप है कि उसका भाई दिलीपसिंह अपने खेत से गांव की तरफ आ रहा था। बीच रास्ते में चेतक फैक्ट्री के पास शोभासर निवासी रणवीर सिंह, लालसिंह, जुगलङ्क्षसह ने उसको बीच रास्ते में रोककर लाठी, बरछी व लोहे की राड से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मारपीट करने की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |