बीकानेर सं/ पत्नी के ख़िलाफ़ दर्ज कराया 10 लाख रुपए मांगने का मामला

बीकानेर सं/ पत्नी के ख़िलाफ़ दर्ज कराया 10 लाख रुपए मांगने का मामला

ख़ुलासा न्यूज़ बीकानेर ।पीलीबंगा थाने में एक व्यक्ति ने पत्नी पर 10 लाख रुपए मांगने का मामला दर्ज कराया है। पत्नी ने पति पर दहेज मांगने और तलाक का मामला दर्ज करा रखा है। वह कोर्ट में तारीखों पर नहीं आती है और अब पति से पीछा छोड़ने के लिए एकमुश्त 10 लाख रुपए मांग रही है।

जांच अधिकारी ASI भूप सिंह ने बताया की कृष्णलाल पुत्र डुंगरदास निवासी जानकीदास वाला सूरतगढ़ ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया की उसकी शादी 20 जुलाई 2011 को मिनाक्षी निवासी 18 एसपीडी, पीलीबंगा के साथ हुआ था। जब उसका रिश्ता किया गया तो मीनाक्षी के घरवालों ने उसको अविवाहित बताया था। जबकि मीनाक्षी का पहले से भाल सिंह पुत्र मोमनराम निवासी मलखेडा भादरा के साथ विवाह हुआ था। शादी के बाद वह तीन-चार महीने तक राजी-राजी रही, फिर एक दिन अचानक बिना बताए घर से चली गई। यह सूचना उसके पिता दामोदर प्रसाद को दी। अगले ही दिन उसकी पत्नी ससुराल लौट आई। पीड़ित और उसके परिवार ने कारण पूछा तो गाली-गलौच कर पीहर चली गई। जब परिवार द्वारा समझाया गया तो उसने घर बसाने से इनकार कर दिया।

इस पर सूरतगढ़ कोर्ट में तलाक की याचिका 6 फरवरी 2014 को लगाई गई। इस पर मीनाक्षी ने पीलीबंगा थाने में 7 नवंबर 2015 को दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवा दिया। वह कोर्ट की तारीखों पर नहीं आती है और अब मीनाक्षी और उसके परिवार वाले उससे पीछा छुड़वाने के एवज में 10 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |