
कार ट्रक में घुसी, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत






दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बहरोड़ के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीन अन्य दोस्त घायल हो गए। सभी कार से बहराेड़ से नीमराणा जा रहे थे। हाईवे पर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में अल्केश कुमार (40) निवासी भावता की ढाणी, मनोज यादव (40) निवासी ढुंढारिया, भावता की ढाणी और विक्रम मास्टर (35) निवासी जटगांवड़ा की मौत हो गई। अरविंद सिंह निवासी जटगांवड़ा, देवेंद्र निवासी भावता की ढाणी बहरोड़, रोशनलाल निवासी मंढाणा, हाल भावता की ढाणी बहरोड़ घायल हो गए। घायलों में रोशन की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
मृतक मनोज यादव सेना से 5 साल पहले रिटायर्ड हुआ था। वह REET की तैयारी कर रहा था। विक्रम निजी स्कूल में टीचर है।


