Gold Silver

चारी फांटा के पास कार पलटने से हुई दुर्घटना, एक परिवार के सात लोग घायल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसलमेर रोड स्थित चानी फांटा के पास कार पलटने से दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में सात लोग घायल हुए है। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। भाजपा अशोक प्रजापत ने बताया कि सोमवार शाम पांच बजे के आसपास जैसलमेर रोड पर चांनी फांटा के पास एक इको गाड़ी पशु आगे आ जाने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार बालेश्वर जोधपुर क्षेत्र के एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए, जिसमें 2 महिलाएं, 1 बच्चा, और 4 पुरुष शामिल थे। मौके से घायलों को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत अपने साथियों राजकुमार आर जे खारी, अर्जुन कुमावत, कुंभराज श्रवण बोबरवाल, देव किशन सोखल, सहित पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर पहुंच कर इलाज में सहयोग किया। भाजपा नेता अशोक प्रजापत ने बताया कि ट्रोमा सेंटर में सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है, जिसके कारण घायलों की जांच करवाने में काफी दिक्कत आई। उन्होंने बताया कि ट्रोमा सेंटर और महाराजा सीटी स्कैन और डायग्नोस्टिक दोनों की सीटी स्कैन मशीने खराब है, पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है। प्रजापत ने मौके पर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉक्टर पी के सैनी और प्राचार्य डॉक्टर गुंजन सोनी से बात कर मशीनों को शीघ्र दुरुस्त करवाने की मांग की है।

Join Whatsapp 26