नाबालिग छात्रा के गायब होने के मामले में बंद रहे बाजार, कल से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा - Khulasa Online नाबालिग छात्रा के गायब होने के मामले में बंद रहे बाजार, कल से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा - Khulasa Online

नाबालिग छात्रा के गायब होने के मामले में बंद रहे बाजार, कल से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में नाबालिग स्कूली छात्रा के गायब होने का मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ के बाजार बंद रहे और कार्रवाई करने की मांग की। परिवार के लोग धर्मांतरण और बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते रहे। इधर, इस विरोध के बीच नाबालिग और शिक्षिका का एक वीडियो सामने आया। इसमें नाबलिग अपनी मर्जी से महिला टीचर के साथ जाने की बात कह रही है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में आक्रोशित लोगों ने सोमवार सुबह दस बजे ही बाजार बंद करवा दिए। राजनीतिक तौर पर भी ये मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है। परिजनों की ओर से प्राइवेट स्कूल की टीचर और मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए माला दर्ज करवाया था। इसी को लेकर रविवार को थाने का घेराव भी किया।

 

वीडियो में कहा- हम दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं

 

इन दोनों का वीडियो सामने आाया है। इसमें नाबालिग बार-बार कह रही है कि उसके साथ किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की गई है। ऐसा भी नहीं है कि ये वीडियो भी किसी ने जबरदस्ती बनाया है। हम दोनों बहुत प्रेम करती हैं। वहीं घरवालों का कहना है कि ये वीडियो जबरन बनाया गया है। अगर लड़की किसी के कब्जे में है तो वो कैसा भी वीडियो बनवा सकते हैं। लड़की नाबालिग है, ऐसे में उसे तुरंत परिजनों के हवाले किया जाना चाहिए।

 

कल से अनिश्चितकालीन बाजार की घोषणा

 

विरोध-प्रदर्शन का मोर्चा संभाल रही सात दिवसीय कमेटी की सदस्य संख्या में विस्तार किया गया है। कमेटी में अब 17 सदस्यों को शामिल किया गया है। जिनमें श्यामसुंदर पारीक, भैराराम, प्रदीप जोशी, सीताराम सोनी, संतोष बोहरा, श्यामसुंदर जोशी, भाजपा नेता ताराचंद सारस्वत, विवेक माचरा, आशीष जाड़ीवाल, रामगोपाल सुथार, छैलूसिंह शेखावत, जगदीश स्वामी, बाबूलाल सुनार, संजय करनाणी, भंवरलाल दुगड़ को भी शामिल किया गया है। श्याम सुंदर पारीक ने कल से अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से चार दिन इंतजार किया, अब पुलिस पर भरोसा नहीं। पुलिस लगातार गुमराह करते हुए हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। पारीक ने उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस की ढिलाई के कारण बालिका अब तक नहीं मिली है। बता दें कि अभी बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर मौजूद है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26