Gold Silver

कार ने बाइक को टक्कर मारी, 1 की मौत

हनुमानगढ़ ।  हनुमानगढ़ टाउन में टिब्बी रोड पर स्थित गांव झाम्बर के पास शुक्रवार देर रात को कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। टाउन पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दुलाराम पुत्र टीकूराम निवासी झाम्बर ने बताया कि उसका भतीजा मुकेश कुमार (25) पुत्र भालाराम निवासी झाम्बर के अलावा नरेश व दो अन्य लोग टाउन में दुकान पर काम करने के बाद रात को बाइक पर गांव लौट रहे थे। जब वे टिब्बी रोड पर गांव के पास पहुंचे तो अज्ञात कार ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश के गंभीर चोटें लगी।उन्होंने बताया कि उनके भतीजे के साथ बाइक पर बैठे नरेश और अन्य लोग मुकेश को घर ले गए। वहां से उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ IPC की धारा 279, 304ए के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल प्रतापसिंह को सौंपी है।

Join Whatsapp 26