कैंटर- ट्रक की टक्कर में एक की मौत:हादसे में 9 घायल
अनूपगढ़। गांव 65 जीबी के पास मंगलवार सुबह कैंटर और ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रक और कैंटर की टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए। मौके पर जुटी भीड़ ने घायलों को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही मृतक राजेंद्र ओड(36) के शव को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया है। हादसे की सूचना मिलने पर रामसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी ली। कैंटर चालक छिन्द्र सिंह (43) ने बताया कि वह मंगलवार सुबह अनूपगढ़ के प्रेमनगर से लगभग 12 लोगों को गांव 64 जीबी में कृषि मजदूरी करने के लिए केंटर से जा रहे थे। जब वह केंटर लेकर गांव 65 जीबी के पास पहुंचा तो रामसिंहपुर से अनूपगढ़ की ओर से तेज गति से आता हुए ट्रक ने कैंटर को टक्कर मार दी। जिससे 9 लोग घायल हो गए और एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को अनूपगढ़ के चिकित्सालय में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राजेंद्र (36) को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का राजकीय चिकित्सालय में इलाज शुरू कर दिया गया। वहीं गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है़।