हत्या के केस के लिए राजस्थान में स्पेशल टीम बनेगी:एडिशनल एसपी से लेकर कॉन्स्टेबल तक शामिल होंगे - Khulasa Online हत्या के केस के लिए राजस्थान में स्पेशल टीम बनेगी:एडिशनल एसपी से लेकर कॉन्स्टेबल तक शामिल होंगे - Khulasa Online

हत्या के केस के लिए राजस्थान में स्पेशल टीम बनेगी:एडिशनल एसपी से लेकर कॉन्स्टेबल तक शामिल होंगे

जयपुर। राजस्थान में आए दिन हो रही फायरिंग की घटनाओं और क्राइम के मामले सामने आने के बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम बनने जा रही है। जो हत्या, हिंसक घटनाओं, आए दिन फायरिंग कर रहे गैंगस्टर और माइनर से रेप जैसे मामलों में तुरंत एक्शन मोड में आएगी। इसका नाम होगा क्विक इन्वेस्टिगेशन डिस्पोजल टीम। इसकी घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने बजट सत्र के दौरान की थी।
एडिशनल एसपी (प्रभारी) और इंस्पेक्टर (सह प्रभारी) इस टीम की कमान संभालेंगे। पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच हर हर जिले में टीम बनाएगी। जो 7 दिन और 24 घंटे काम करेगी। ष्ठत्रक्क उमेश मिश्रा के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी जिलों में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने की कवायद पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है।
कैसे काम करेगी टीम
क्राइम ब्रांच के ष्ठढ्ढत्र राहुल प्रकाश ने बताया- प्रदेश में होने वाले अति संवेदनशील क्राइम में तुरंत और सटीक जांच के लिए क्विक इन्वेस्टिगेशन डिस्पोजल टीम बनाई जा रही है। हर जिले में यह टीम 7 दिन और 24 घंटे काम करेंगी। टीम 3 शिफ्टों में 8-8 घंटे की ड्यूटी देकर आपराधिक घटना की जांच करेगी। टेक्निकल और मौके पर मिले सभी सबूत जुटाएगी। जो कम से कम समय में जांच पूरी करेगी। इससे गंभीर क्राइम में दोषी सबूतों की कमी की वजह से छुट न सके। उसे सख्त से सख्त सजा मिले।
एडिशनल एसपी व इंस्पेक्टर रैंक के अफसर करेंगे लीड
ष्ठढ्ढत्र क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया- प्रत्येक जिले में क्विक इन्वेस्टिगेशन डिस्पोजल टीम में कुल 19 पुलिसकर्मी होंगे। टीम को लीड एडिशनल एसपी रैंक के अफसर करेंगे। सह प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर रैंक का अफसर होगा। इसके अलावा इन्वेस्टिगेशन टीम में 3-3 सब इंस्पेक्टर, 3-3 सहायक सब इंस्पेक्टर, 3-3 हैड कॉन्स्टेबल व 8-8 कॉन्स्टेबल होंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26