
नहरबंदी खत्म:पश्चिमी राजस्थान के 11 जिलाें काे मिलेगी राहत, जाने बीछवाल और शाेभासर में कब तक आएगा पानी






बीकानेर। आखिरकार नहरबंदी खत्म हाे गई। हरिके बैराज से राजस्थान फीडर में 800 क्यूसेक पानी छाेड़ दिया गया। नहर की मरम्मत हुई इसलिए धीरे-धीरे पानी बढ़ाया जा रहा है। शाम तक 2000 क्यूसेक हाे गया। शुक्रवार तक 6000 क्यूसेक पानी छाेड़ा जाएगा। इस लिहाज से बीछवाल जलाशय तक 7 जून और शाेभासर तक 9 जून तक पानी पहुंचने की संभावना है। अब पश्चिमी राजस्थान के 10-11 जिलाें में पेयजल संकट खत्म हाे जाएगा। दरअसल हरिके से छाेड़ा गया पानी आरडी 220 तक पहुंचेगा। वहां एक बंधा लगा है जिसे गुरुवार काे खाेल दिया गया। 220 पर बंधे से पहले नहर पूरी तरह भरी हुई है। जब तक हरिके से छूटा पानी आरडी 220 तक पहुंचेगा तब यहां रुका पानी भी आरडी 498 की ओर बढ़ेगा। इससे करीब 12 से 14 घंटे का सफर कम हाे जाएगा। पानी की गति के हिसाब से बिरधवाल हैड पर चान जून की दाेपहर तक पहुंचेगा। यहां कुछ घंटे पानी राेका जाएगा। पाैंडिंग हाेगी क्याेंकि कंवरसेन लिफ्ट की ऊंचाई थाेड़ी ज्यादा है। चार जून की शाम तक कंवरसेन लिफ्ट में पानी छाेड़ा जाएगा और 7 जून तक पानी बीछवाल जलाशय तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा आरडी 750 पर पानी 6 जून की सुबह तक पहुंचेगा। यहां से गजनेर लिफ्ट में उसी दिन पानी छाेड़ा जाएगा और वाे पानी शाेभासर जलाशय तक 9 जून तक आने की संभावना है। छाेड़ा गया पानी अगर तय शिड्यूल के हिसाब से चलता रहा ताे बीकानेर में पानी का संकट नही हाेगा। क्याेंकि दाेनाें ही जलाशयाें में 10 जून तक पानी का इंतजाम है। पीएचईडी और नहर विभाग काे कंवरसेन लिफ्ट पर लगे सभी पांचाें पंपिंग स्टेशन दुरुस्त रखने हाेंगे क्याेंकि अक्सर यहां पंपिंग फेल हाे जाती है।


