
कैम्पर ने मारी कार को टक्कर,दो जनों की मौत



खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत हुए एक सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ की ओर से बीकानेर जा रही एक काले रंग की आल्टो गाड़ी को एक केम्पर गाड़ी में आल्टो को टक्कर मार दी। नोरंगदेसर के पास हुए इस हादसे में कार में सवार एक महिला और एक पुरुष की मृत्यु हो गई है। प्रत्यक्षदर्शी श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी के पूर्व मंत्री किशन खिलेरी ने बताया कि हाइवे पर नोरंगदेसर के पास गेधर पेट्रोल पम्प है ओर उसके पास एक केम्पर गाड़ी में आल्टो को टक्कर मार दी। आल्टो में सवार 2 जनो की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच चुकी है।

