Gold Silver

चिरंजीवी योजना के तहत शिविर का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा । लुणकनसर तहसील के कई गांव में चिरंजीवी योजना  कैंप लगे । जिसमें शेखसर, कपूरीसर, पिपेरा, गोपल्यान, ढाणी पांडूसर गांव में हुआ जहां एक तरफ प्रशासन चिरंजीवी योजना के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं लेकिन फिर भी गांव में चिरंजीवी योजना मैं लोग कम स्तर पर जुड़ रहे हैं आज लुणकनसर तहसील दार श्रीराम शर्मा नायब तहसीलदार मदन सिंह यादव महिला पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास मंजू चांगरा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं आशा ANM ने हिस्सा लिया ।

Join Whatsapp 26