
लूणकरणसर में हेल्थ फूड लाइसेंस बनाने का शिविर शुक्रवार को






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर । लूणकरणसर किराना व्यापारी अध्यक्ष नवरत्न अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को राजस्थान सरकार स्वास्थ्य विभाग बीकानेर द्वारा हनुमान मंदिर परिसर लूणकरणसर में हेल्थ फूड लाइसेंस बनाने बाबत शिविर का आयोजन रखा गया है । जिसमें परचून व खाद्य सामग्री विक्रेता व्यापारी भाइयों से निवेदन रहेगा की जिनके हेल्थ फूड लाइसेंस नहीं बने हुए हैं वह अपने हेल्थ फूड लाइसेंस इस शिविर में बना सकते हैं। और जिन व्यापारी भाइयों के लाइसेंस बने हुए हैं। उनको भी अगर वापिस रिन्यू करवाना हो वह भी वापस नया लाइसेंस बना सकते हैं। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।


