
युवक को घर से बाहर बुलाकर गले से सोने की चैन तोडक़र भागा






खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में दिन दहाड़े घर में घुसकर चेन स्नेचिंग की घटना हुई। एसएचओ वेदपाल शिवराण ने बताया कि आडसर बास निवासी मनोज तातेड़ को एक युवक ने कार्ड देने के बहाने घर से बाहर बुलाया। जैसे ही मनोज बाहर आया युवक ने उसे कार्ड दिया। वह कार्ड देखने लगा तो युवक ने झपट्टा मारकर उसके गले से 4 तोले की चेन तोड़ ली और भाग गया। पुलिस के अनुसार युवक ने पहले आसपास घूम कर रेकी की। मनोज का कहना है कि युवक ने चेहरा ढक रखा था। उसने युवक का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया और गलियों में होते गुम हो गया।


