
युवक से रात को व्हाट्सएप पर फोन कर मांगे पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी








बीकानेर। जब सब कुछ शॉर्ट तरीके से मिल जाये तो भला काम कौन करें? बीकानेर में चोरी, चक्कारी, लूट व रंगदारी के मामले बढ़ते जा रहे है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां बदमाश ने रात को व्हाट्सएप कॉल कर पैसे मांगे, नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। मामला लूणकरनसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां बदमाश ने 01 अप्रैल की देर रात को व्हाट्सएप कॉल कर धमकी दी। पीडि़त बाबूलाल बोथरा पुत्र छगनलाल बोथरा है। जो कि लूणकरनसर की वार्ड 26 का रहने वाला है। पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी रामस्वरूप गाट नामक व्यक्ति ने बीती रात 11 बजे उसको व्हाट्सएप कॉल करके पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
