Gold Silver

केबल से भरा ट्रक पलटने के चालक नीचे दबा, क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया शव

रावतभाटा। शहर के चित्तौडग़ढ़ मार्ग पर देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा के दौरान ट्रक पलटने से चालक उसके नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया। जहां मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।घटना क्षेत्र के पीरनगरा घाटी की है। जहां एक ट्रक हैदराबाद से रावतभाटा की तरफ जा रहा था। ट्रक में रावतभाटा एनएफसी संयंत्र के लिए केबल भरे हुए थे। घाटी क्षेत्र में पहुंचने के बाद ट्रक असंतुलित हो गया। जिस पर चालक काबू नहीं कर सका और पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, खलासी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जेसीबी की मदद से निकाला शव
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। इसके बाद ट्रक के नीचे दबे चालक को निकालने के लिए जेसीबी को मौके पर बुलाया गया। केबल से लदे ट्रक को जेसीबी की मदद से हटाकर युवक के शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
एमपी का रहने वाला था चालक
मृतक का नाम इमरान पिता मकसूद है। जो मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ का रहने वाला है। वहीं, घायल खलासी का नाम मोहम्मद भालू है।

Join Whatsapp 26