
कैबिनेट मंत्री रामेश्वर डूडी ने डूडी वाली गांव में किया शिलान्यास ग्राम पंचायत भवन का






बीकानेर।लूणकरनसर तहसील के ग्राम पंचायत डूडीवाली में ग्राम पंचायत भवन शिलान्यास व किसान सम्मेलन का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामेश्वरलाल डूडी केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार रहे साथ में जिला प्रमुख मोडाराम मेगवाल, कांग्रेसी नेता बिसनाराम सियाग, देहात यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हरिराम बाना, ऊरमूल डेयरी चेयरमैन नोपाराम जाखड़, पुर्व प्रधान पाचु भवरलाल गोरछिया, झवरलाल सेठिया प्रधान कोलायत, राजेंद्र जी मुण्ड, नोखा ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास तर्ड, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष किशनलाल गोदारा, रामनारायण ज्यानी, आदि जिले के सेकङो सरपंच व पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों आदि एवं हज़ारों किसानों ने संमेलन में भाग लिया..
इस मौक़े पर डूडी ने कहा की आज के बजट में कांग्रेस सरकार ने चिरंजीव बीमा योजना में बीमा राशि 25 लाख कर दी है, 76 लाख परिवारों को LPG गैस सलेंडर 500 रुपए में मिलेंगे, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ़्री बिजली का फ़ायदा मिलेगा तथा किसानो के लिए 2 हज़ार यूनिट तक मुफ़्त बिजली (प्रति माह) व 1 करोड़ खाद्यय सुरक्षा परिवारो अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट दिया जाएगा, कृषि कल्याण कोष में बजट बढ़ाया है तथा शिक्षा RTE में 12वी तक निशुल्क शिक्षा, बोर्ड फ़ीस माफ़, बुजुर्गों पेंशन योजना में बढ़ा 1000 रुपए कर दी है, रोडवेज़ में महिला किराए पर छूट 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी है तथा युवाओं को स्टार्टअप के लिए 250 करोड़ का फंड आदि इस तरह का आज का बजट किसानो को समप्रीत रहा है आगे भी कोई किसानो की समस्या होगी तो किसानो के लिए हर समय तैयार रहूँगा..
तथा आए हुए सभी महानुभावों को का सरपंच प्रतिनिधि भीवराज डूडी ने धन्यवाद ज्ञापित किया..


