
सीए एमसीएस के विद्यार्थियों ने किया औधोगिक भ्रमण





बीकानेर. दि इंस्ट्ीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंण्डिया की बीकानेर बा्रंच अपने सीए विधार्थियों के लिए 15 दिवसीय एडंवास मैनेजमेंट एण्ड कम्यूनिकेषन कोर्स आईसीएआई भवन में चल रहा है। बा्रंच सीकासा अध्यक्ष सीए जसवन्त सिंह बैद ने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल, 2022 को विद्यार्थियों ने नोखा एग्रो सर्विस प्राईवेट लिमिटेड, करणी इन्डस्ट्ीयल एरिया में भ्रमण किया। बा्रंच सचिव सीए हेतराम पुनिया ने सभी विधार्थियों को वहॉं के कोल्ड स्टोर व एक फैक्ट्सि लगाने व बैंक से लोन की प्रक्रिया के बारें में बहुत ही बारीकी से बताया। उन्होने कहा कि एक व्यापारी को अपने माल को कोल्ड स्टोर में रखने के लिए क्या-क्या प्रक्रिया करनी पड़ती है तथा अपने माल के रखने की क्या कीमत देनी होती है उसके बारें में भी बताया। इसी क्रम में दालमिल के कार्य को भी समझाया।

