
गुजरात एसओजी टीम के हत्थे चढ़ा बीकानेर का व्यवसायी





– ऑनलाइन फ्रॉड का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बैंको से ऑनलाइन फ्रॉड से पैसा निकालने के मामले को लेकर गुजरात एसओजी टीम आज श्रीडूंगरगढ़ पहुंची। एसओजी टीम ने पूछताछ के बाद स्थानीय व्यवसायी आमजीन को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि गुजरात मे हुए ऑनलाइन फ्रॉड के मामले झारखंड से स्थानीय व्यापारी अमीन के तार जुड़े हुए थे । साथ ही गुजरात के लोगों का बैंको से ऑनलाइन फ्रॉड से पैसा निकालकर वॉलेट में ट्रांसफर हुए थे । इसी तरह श्रीडूंगरगढ के कुछ लोगों केउसी वॉलेट से जोधपुर विधुत वितरण निगम के बिजली बिल भरे गए थे । एसओजी ने आज श्रीडूंगरगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं से पूछताछ करने के बाद आमीन छींपा को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ गुजरात ले गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |