व्यापार मंडल अध्यक्ष राठी ने मां की स्मृति में राम मंदिर निर्माण के लिये दिए सात लाख

व्यापार मंडल अध्यक्ष राठी ने मां की स्मृति में राम मंदिर निर्माण के लिये दिए सात लाख

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष व समाजसेवी जुगल राठी ने स्वर्गवासी माताजी की याद में राम मंदिर निर्माण हेतु भेंट किए सात लाखश्रीराम धर्म का रूप है और हमारे रोम रोम में बसे हैं।राम मंदिर निर्माण हमारे नए भारत के अभ्युदय व एकीकरण का प्रतीक है। आज प्रभु श्री राम जी के मन्दिर निर्माण हेतु समाजसेवी व उद्योगपति जुगल राठी ने अपनी स्वर्गवासी माताजी की याद में सात लाख श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु समर्पित किए। साथ ही जुगल राठी के अथक प्रयासों द्वारा अन्य भामाशाहों ने भी मन्दिर निर्माण हेतु संघ के विभाग प्रचारक प्रशांत संघ चालक टेकचंद बजरंग दल के विभाग संयोजक दुर्गा सिंह को राशि के चेक समर्पित किए। प्रशान्त व दुर्गा सिंह ने राम कार्य में सहयोग पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौक़े पर भाजपा के सत्यप्रकाश आचार्य, उद्योगपति द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, बाबूलाल मोहता, ओम् करनाणी, गोपिकिशन पेड़ीवाल, किशन लोहिया, संघ के तरुण दुष्यन्त, बजरंग दल के महेन्द्र शेखावत, विक्रम सिंह भी उपस्तिथ रहे।

जुगल राठी 700000
बाबूलाल मोहता 100000
शशिमोहन मूंदड़ा 100000
महेंद्र गट्टाणी 100000
ओमप्रकाश करनानी 100000
द्वारका प्रसाद पचीसिया 100000
श्रीराम सिंघी 100000
तोलाराम पेडिवाल 100000
मदनमोहन चांडक 100000
हरिमोहन मूंदड़ा 100000
महेश कोठारी 100000
दाऊ कोठारी 100000
बजरंग सारडा 51000
श्री प्रीति क्लब 51000
जयनारायण डागा 21000

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |