
बस-वैन के बीच भिड़ंत,आठ घायल,दो की हालत गंभीर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नूरसर रोड पर बस और डाक पार्सल के वैन के बीच हुई भिड़ंत में आठ जने घायल हो गये है। इस हादसे में दो जनों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी मिली है कि दोपहर में हुए नूरसर के पास बस व वैन के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में आठ जने घायल हो गये। जिनको राहगीर चल रहे वाहनों की मदद से पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है।


