बस टिकट के पैसे वापिस नहीं करना पड़ा महंगा - Khulasa Online बस टिकट के पैसे वापिस नहीं करना पड़ा महंगा - Khulasa Online

बस टिकट के पैसे वापिस नहीं करना पड़ा महंगा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से जयपुर के लिये बस की टिकट बुक कराने के बाद अचानक बस कैंसिल करने के बाद यात्री द्वारा टिकट के पैसे नहीं देना एक ट्रेवल्स एजेन्सी को महंगा पड़ गया। जिसके लिये ट्रेवल्स एजेन्सी को दस हजार से ज्यादा रूपये अदा करने के आदेश दिए गये। परिवादी एड अमित गांधी की ओर से 9 मार्च 20 को रेडबस इंडिया के माध्यम से भाटी टूर एंड ट्रेवल्स की बस का टिकट बुक करवाया था तथा बस के टिकट के लिये 450 रूपये का भुगतान भी कर दिया। परन्तु एनवक्त पर बस कैंसिल कर दी गई तथा परिवादी को ना तो बस के कैंसिल की सूचना दी और ना ही टिकट के लिये रूपये वापिस किये। इस पर परिवादी ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में परिवाद प्रस्तुत किया। अध्यक्ष सुश्री चन्द्रकला जैन,सदस्य पुखराज जोशी व श्रीमति मधुलिका आचार्य ने परिवादी एड अमित गांधी के परिवाद को स्वीकार कर प्रतिपक्षीगण को बस टिकट की राशि 450 रूपये मय 9 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से वापिस करने के आदेश दिए। साथ ही मानसिक संताप के लिये 5000 रूपये व परिवाद व्यय के लिये 5000 रूपये भी अदा करने को कहा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26