Gold Silver

अनियंत्रित होकर पलटी बस 12 घायल एक की मौत

बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र के बरांव दिनारा पथ पर सासाराम से दिनारा जा रही एक सिटी राइड बस सिगवा पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए जबकि एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बरांव दिनारा पथ पर धर्मपुरा थाना क्षेत्र के सिगवा पेट्रोल पंप के बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर चाट में पलट गई। जिसमें सवार एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए। वही दिनारा प्रखंड के अरंग गांव निवासी संजय लाल का 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ गोलू कुमार बस के नीचे दब जाने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। धर्मपुरा थानाध्यक्ष ददन राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहायता से सभी जख्मी को बस निकलवा कर इलाज के भेजा गया। वही बस के नीचे दबे युवक को जेसीबी के माध्यम से हटा कर उक्त शव को किसी तरह निकलवाया गया। जानकारी के अनुसार उक्त यात्री बस की फिटनेस फेल थी। फिर भी उसका संचालन हो रहा था। जख्मियों में कपिल राम सोनवर्षा, विजयन्ती देवी खिऱीकोंन, अति सुंदरी देवी खीरी, मनोज कुमार, रामयश प्रसाद, कौशल्या देवी, मुन्ना कुमार सीमा देवी धरकन्धा दिनारा के बताए जाते हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने बरांव दिनारा पथ को जाम कर दिया। थानाध्यक्ष ददन राम ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को किसी तरह समझा बुझा कर जाम को हटवाया। मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया।

Join Whatsapp 26