केंद्र में ब्यूरोक्रेसी:आईएएस आलोक होंगे गृह मंत्रालय में एडिश्नल सेक्रेटरी, पोर्ट-शिपिंग सेक्रेटरी का चार्ज लेंगे पंत, - Khulasa Online केंद्र में ब्यूरोक्रेसी:आईएएस आलोक होंगे गृह मंत्रालय में एडिश्नल सेक्रेटरी, पोर्ट-शिपिंग सेक्रेटरी का चार्ज लेंगे पंत, - Khulasa Online

केंद्र में ब्यूरोक्रेसी:आईएएस आलोक होंगे गृह मंत्रालय में एडिश्नल सेक्रेटरी, पोर्ट-शिपिंग सेक्रेटरी का चार्ज लेंगे पंत,

जयपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में राजस्थान कैडर के आईएएस अफसरों का दबदबा बरकरार है। केंद्र ने राजस्थान कैडर के १९९३ बैच के आईएएस अधिकारी आलोक को गृह मंत्रालय में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी में एडिश्नल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। उधर, केंद्रीय पोर्ट, शिपिंग एवं वाटरवेज मंत्रालय में ओएसडी सुधांश पंत पहली फरवरी से इसी महकमे में सेक्रेटरी का चार्ज लेंगे।

इन दोनों सीनियर आईएएस अधिकारियों की ज्वॉइनिंग के बाद केंद्र सरकार में राजस्थान कैडर के ५ सेक्रेटरी और ७ एडिश्नल सेक्रेटरी हो जाएंगे। आलोक २०२० से ही एनएचएआई में बतौर प्रशासनिक मैंबर तैनात हैं। वहीं, १९९१ बैच के आईएएस पंत गत नवंबर में ही केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। प्रदेश से २३ अफसर केंद्र में डेपुटेशन पर हैं।

वित्त, शिपिंग और प्रशासनिक रिफॉर्म जैसे महकमों में सेक्रेटरी तैनात
शिपिंग मंत्रालय में पंत की नियुक्ति से पहले वित्त, उपभोक्ता मामलात, एआर मंत्रालयों में राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी तैनात हैं। प्रदेश कैडर में वरिष्ठता में दूसरी बड़ी अधिकारी नीलकमल दरबारी नेशनल ऑथोरिटी, केमिकल वैपन्स कंवेशन की चेयरमैन के पद पर हैं। वहीं, वी. श्रीनिवास प्रशासनिक रिफॉर्म व पब्लिक ग्रिवेंसेज विभाग में सेक्रेटरी हैं। रोहित कुमार सिंह कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय में सेक्रेटरी हैं। वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू जैसे महकमे में सेक्रेटरी के पद पर आईएएस संजय मल्होत्रा ने गत दिसंबर को ही चार्ज लिया है।

वन, पर्यावरण, फैमिली वैल्फेयर, कैबिनेट सचिवालय में एडि. सेक्रेटरी
आईएएस आलोक की गृह मंत्रालय में बतौर एडिश्नल सेक्रेटरी की तैनाती से केंद्र सरकार में राजस्थान कैडर के अफसरों की अहम महकमों में संख्या बढ़ी है। इससे पहले रजत कुमार मिश्र को गत दिसंबर में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलात विभाग में एडिश्नल सेक्रेटरी बनाया गया। इससे पहले यहां वे ज्वाइंट सेक्रेटरी थे। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में तन्मय कुमार और नरेशपाल गंगवार बतौर एडिश्नल सेक्रेटरी तैनात हैं। गंगवार हाल ही में प्रमोट किए गए हैं। बतौर एडिश्नल सेक्रेटरी आईएएस रोली सिंह हैल्थ एवं फैमिलि वेल्फेयर, आईएएस राजीव सिंह ठाकुर वाणिज्य मंत्रालय और आईएएस रोहित कुमार कैबिनेट सचिवालय में काम देख रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26